


नवगछिया – नवगछिया – साहू परवत्ता गांव में बुधवार को देर रात शराब के नशे में एक युवक ने बिहपुर के कोरचक्क से आयी बारात पर हमला बोल दिया. इस दौरान आरोपी ने दूल्हे के वाहन पर भी पथराव शुरू कर दिया. घटना में दूल्हे के वाहन का शीशा टूट गया. कुछ बारातियों को आंशिक चोटें आने की भी बात कही जा रही है. युवक तरह – तरह से उपद्रव कर रहा था कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को खदेड़ कर धर दबोचा. गिरफ्तार युवक गांव का ही राकेश यादव है. युवक का मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. मामले की बाबत लड़की की मां ने परवत्ता थाने में लिखित आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
