5
(3)

एसपी को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग

नवगछिया। नगर थाना क्षेत्र के नगरह निवासी पंकज कुमार सिंह ने नवगछिया साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी अश्विन कुमार सिन्हा द्वारा अपमानित करने व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया एसपी को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है। एसपी को दिए आवेदन में उसने बताया है कि तीन अप्रैल को ऑनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित शिकायत लेकर साइबर थाना नवगछिया गया था। थाना पर बैठे पुलिस पदाधिकारी अश्वनी कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं पचास हजार से ज्यादा का फ़्रॉड का केस लेता हूं। आपका शिकायत मैं नही लूंगा। मैंने कहा, मेरा शिकायत आप ले लें छोटे-छोटे मामले से ही बड़ा अपराधी बनते है।

इसपर उन्होंने कहा आप ऑनलाइन शिकायत करें। इसके बाद मैंने 1930 पर 1.50 पीएम से लेकर 1.55 पीएम तक फ़ोन लगाया, लेकिन फ़ोन उठा कर काट दे रहा था। इसके बाद में फिर थाना गया और कहा कि 1930 पर बार बार फ़ोन काट रहा है बात नही हो पा रही है। मेरा आवेदन ले लिया जाय। इसपर वे भड़क गए और कहने लगे छोटा मोटा फ़्रॉड का मामला हम नही लेते है। मैं लगातार अपील उनसे करता रहा, इसी बीच 2.02 मिनट पर निःवर्तमान एसपी एस के सरोज को फ़ोन किया और कहा छोटा फ़्रॉड का शिकायत दर्ज नही किया जाता है इसी बीच श्री सिन्हा मुझे लाठी मारने, गाली गलौज करने की धमकी देता रहा। 2 बजकर 3 मिनट पर फिर से निःवर्तमान एसपी एस के सरोज का फ़ोन आया और बात कराने को कहा उसके बाद भी थानेदार ने आवेदन नही लिया।

उसने धमकी दिया कि मेरे पास वर्दी है में सब करम कर दूंगा। बहुत कहने पर उसने कहा जब आधार कार्ड, पेन कार्ड बैंक स्टेटमेंट, कॉपी लगाकर दोगे तब देखेंगे और मुझे धक्का देकर बाहर कर दिया। लाचार होकर तीन बजे ऑनलाइन आवेदन करके दूसरे स्टाफ को जमा करके आया हूँ। आवेदक पंकज सिंह ने कहा कि मेरा उम्र 67 वर्ष है श्री सिन्हा द्वारा बदसलूकी सहित आपराधिक व्यवहार किया गया है जिससे मैं काफी आहत हूँ। साइबर थाना का व्यवहार ही आपराधिक है। आम आवाम को न्याय व सहयोग के बजाय वर्दी का आपराधिक इस्तेमाल कर आम आदमी को परेशान किया जा रहा है। आवेदक ने मामले में एसपी से कार्यवाई कि मांग की है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: