साइबर सेल के अपराधियों ने महिला को फोन कर उसके खाते से 83 हजार रूपये उड़ाए
नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा बाजार निवासी प्रमोद चौधरी की पत्नी बबीता देवी के खाते से साइबर अपराधियों ने 83 हजार रूपये उड़ाए। इस संबंध में पीड़ित महिला ने ढोलबज्जा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताई कि मेरा रामशरण साहु काॅपलेक्स एक्सीस बैंक में खाता हैं।
11 सिंतबर को अज्ञात मोबाइल नंबर 9517495807 से फोन आया कि मैं एक्सीस बैंक का प्रतिनिधि बोल रहा हूं। उसने फोन पर खाता से संबंधित जानकारी मांगने लगा। उसने एटीएम का सीभीभी नंबर पूछ लिया। मैने बता भी दिया। उसके बाद उसने कहा कि आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी गया हैं। उसका नंबर बताइए। मैने ओटीपी नंबर नहीं बताया।
इसके बाद भी मेरे मोबाइल पर 83271 रूपये निकलने का मैसेज आया। पीड़ित महिला ने इस संबंध में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन दिया। एसडीपीओ ने ढोलबज्जा थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करने का निर्देश दिया। इस संबंध में ढोलबज्जा थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। बैंक से खाता का डिटेल निकाल कर साइबर सेल को दिया गया हैं।