नवगछिया : ,साइबर ठग ने एक पदाधिकारी से 8.49 लाख रुपये ठग लिया. पीड़ित पदाधिकारी के बयान पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. पदाधिकारी ने कार लोन पर लिया था. गाड़ी की किश्त जमा करने के लिए सोमवार को गुगल से एसबीआई के पदाधिकारी का नंबर निकाल कर बात की. जो फर्जी एसबीआई का बैंक पदाधिकारी था. कथित बैंक पदाधिकारी ने बैंक से संबंधित सारा डिटेल ले लिया.
पदाधिकारी ने मोबाइल पर ऐनीडेक्स एप लोड करवा दिया. मंगलवार की सुबह पदाधिकारी ने योनों पर अपने खाते में बैलेंस जांच करने के लिए ज्यों ही पासवर्ड डाला, साइबर ठग ने 8.49 लाख रुपये की ठगी कर लिया. पीड़ित पदाधिकारी ने घटना की जानकारी नवगछिया साइबर थाना को दी. साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कर रही है. साइबर थाना की पुलिस ने पांच लाख रुपये होल्ड करवा दिया है.