


नवगछिया : साइबर ठग ने 71 हजार रुपये की ठगी की गयी है. खरीक बाजार के अर्जुन पंडित ने नवगछिया साइबर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. अर्जुन पंडित ने बताया कि मैं एचडीएफसी बैंक का ग्राहक हूं. उसी बैंक से मुझे क्रेडिट कार्ड मिला है. चार अक्तूबर को मेरे मोबाइल पर अज्ञात नंबर से काल आया. मुझे बोला कि हम एचडीएफसी बैंक से बात कर रहे हैं. आपके कार्ड का लिमिट बढ़ाया जायेगा. इसके लिए आपको ओटीपी बताना पड़ेगा. उसे मैंने ओटीपी बता दिया. मैसेज से पता चला कि मेरे खाते से 71445 रुपये कट गये हैं. साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

