


नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर निवासी राजवीर कुमार यादव ने साइबर ठगी के तहत धोखाधाड़ी मामले में भवानीपुर पुलिस को आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि पेटीएम लाॅक होने की बात कह पीन पूछ लिया. ठग ने बारी बारी से दस बार में 48666 रूपया खाते से उड़ा लिया. भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मोबाइल धारक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.जाचोपरांत कारवाई होगी.
