


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर बाजार निवासी अवधेश पोद्दार ने खाता से अज्ञात साइबर ठग द्वारा लगभग चार लाख रूपया उड़ाने का मामला भवानीपुर थाना में बैंक के लेन-देन स्टेटमेंट पर मामला दर्ज कराया है. रूपया तीन से चार बार में उड़ाया गया है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
