नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर उच्च विद्यालय में बारिश होने पर कक्षा में छाता खोल कर बैठना पड़ रहा है. विद्यालय की जर्जर छत के कारण बारिश में पानी टपकने लगता है. जिस वजह से बच्चों को छाता खोलकर बैठना पड़ता है. इस विद्यालय में कुल 400 से अधिक छात्र नामांकित हैं. पिछले वर्ष से 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है, मगर समुचित भवन नहीं रहने के कारण विद्यार्थियों को इस स्थिति का सामना करना पड़ता है. पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से लगातार बारिश होने के कारण विद्यालय के सभी कमरों की छतों से पानी का रिसाव होता है. विद्यालय भवन जीर्ण-शीर्ण स्थिति की शिकायत सैदपुर के ग्रामीणों ने बिहार सरकार के आला अधिकारियों से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक से की है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरीश प्रसाद मंडल ने बताया कि विद्यालय में कुछ कमरों का निर्माण कार्य कुछ वर्ष पहले प्रारंभ हुआ था लेकिन निर्माण कार्य अधूरा रह गया. उसके बाद यहां नये भवन के निर्माण हेतु राशि का आवंटन नहीं हुआ है. मौजूदा भवन जर्जर अवस्था में है. जिस कारण पठन-पाठन में काफी परेशानी होती है.
सैदपुर हाई स्कूल के कक्षा में छाता खोल कर पढ़ रहें विद्यार्थी ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर August 9, 2023Tags: Saidpur high school ke