बिहपुर – झंडापुर हाट की जमीन अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर लेने के कारण बाजार में लगातार जाम की समस्या बनी रहती है. साथ ही लोगों से विवाद का कारण भी बनता है।हाट में सब्जी दुकानदार सड़क पर कब्जा कर दुकान लगते है.जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है.जाम की ऐसी स्थिति बनती है की शाम के समय बाइक भी निकलना मुश्किल होता है।रविवार को झंडापुर ओपी परिसर में सीओ बलिराम प्रसाद व ओपी प्रभारी अजीत कुमार की मौजूदगी में बाजार समिति के अध्यक्ष व दुकानदारों की बैठक हुई.
जिसमें बाजार समिति के अध्यक्ष एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक वासुकी प्रसाद साह ने सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर से युक्त आवेदन सीओ को सौंप कर हाट को अतिक्रमण मुक्त कराने का गुहार लगाया.आवेदन में बताया गया की बाजार का रकबा कुल 17 कट्टा है। जबकि बाजार अभी मात्र 2 कट्टे में चल रहा है.इस अतिक्रमण के कारण ग्रामीण जनता व हाट मालिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.इस आवेदन में पुर्व सरपंच ब्रजेश चौधरी ,मुखिया प्रतिनिध बेचो सिंह ,पंसस दरोगा प्रसाद सिंह ,रमेश प्रसाद सिंह ,अमित कुमार सुमन ,
मुन्ना रही ,नरेश सिंह निषाद , हाट मालिक संजीव चौधरी ,पिंटू शर्मा समेत अन्य लोगों के हस्ताक्षर मौजूद है.