भागलपुर-समाजसेवी कुणाल सिंह के द्वारा जरूरतमंद,असहाय रिक्शा चालकों एवं जो झोपड़पट्टी में अपना जीवन वसर करते हैं वैसे लोगों को घर घर जाकर कंबल वितरण किया, उन्हें इस पूस की रात की कप कपाती ठंड में कंबल देखकर उनके कब कपाती रूह मैं गर्माहट लाने का काम किया, वही इस कब कपाती ठंड में कंबल मिलने के बाद उन गरीब लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई साथ ही मौके पर वृद्ध महिलाओं ने पूछा आप कौन हैं बाबू इस रात में मुझे कंबल देने आए हैं ,दिन तो इधर उधर धूप सेक कर समय कट जाता था पर रात भर ठंड लगती रहती है, किसी तरह जल्द सुबह होने का इंतजार करते रहते हैं, साथ ही लोगों ने कहा कि अभी तक कोई नगर निगम या सरकारी बाबू के तरफ से इस ठंड में कुछ भी हम लोगों को नहीं मिला है ।
वही मौके पर मीडिया से बात करते हुए समाजसेवी कुणाल सिंह ने कहा कि इस कड़ाके कि ठंड को देखते हुए मेरे मन में ख्याल आया कि जब हम लोगों को इतनी ठंड लग रही है तो जो झुग्गी झोपड़ी में रह रहे है उन्हें कितना ठंड लगता होगा, तभी मैंने कंबल वितरण का निर्णय लिया और नवसृजन संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ मिलकर गुरहट्टा चौक मुजाहिदपुर भीखनपुर स्टेशन आदि जगह पर जाकर कंबल वितरण किया और आगे भी ऐसा सामाजिक कार्य करता रहूंगा