नवगछिया : शुक्रवार को अनुमंडल अंतर्गत सुप्रसिद्ध साईंनाथ दरबार में ब्रह्मलीन संतसेवी महाराज की 150वीं जयंती श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाई। साईंनगर सहौरा में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने संतसेवी महाराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
संतमंत के प्रचार मंत्री लड्डू बाबा ने सत्संग का महत्व बताते हुए कहा कि “सत्संग का अर्थ है सत्य के साथ जुड़ना। सत्य से जुड़ने पर असत्य से दूर होने का मार्ग मिलता है। सत्संग सुनने से मानव जीवन का कल्याण होता है।”
कार्यक्रम के दौरान श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने सत्संग की तुलना खेत की बाड़ से करते हुए कहा, “सत्संग में आने के बाद काम, क्रोध, मोह, लोभ, अहंकार जैसे विकार प्रवेश नहीं करते। यहां शील, संतोष, वैराग्य और ज्ञान रूपी फसल उत्पन्न होती है, जिसका लाभ न केवल स्वयं को मिलता है बल्कि समूचे समाज को भी शांति, सुख, और समृद्धि प्राप्त होती है।”
श्रद्धालुओं ने संतसेवी महाराज के जीवन से प्रेरणा ली और सत्संग का रसपान किया। इसके बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, शशि प्रसाद, मनीषा साई, अमीषा, गौरव, जनार्दन बाबा, और उमेश सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।