

महिला नें एसपी को दिया आवेदन

नवगछिया : मिल्की गौशाला के संतोष कुमार की पत्नी रीना देवी ने साइबर ठग पर एक लाख 49 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. रीना देवी ने आवेदन में बताया कि मेरा खाता एसबीआई नवगछिया में हैं. मोबाइल के व्हाट़सएप पर अज्ञात नंबर 8882071075 से ओडियो मैसेज आया कि मैं लोगों को गेम जिताने में हेल्प करता हूं. 25 प्रतिशत पर काम करता हूं.

आपका रुपया आपके खाते में आने के बाद में 25 प्रतिशत ले लूंगा. उस समय वह मोबाइल नंबर मेरे बेटे उत्कर्ष (14) के हाथ में था. उसने कलर किंग गेम का बेवसाइट भेजा. बोला उसमें रुपये ऐड करो. पहली बार एक हजार में गेम जिताउंगा. मेरे बेटे ने उसमें रुपये ऐड कर दिया. इस तरह 12 हजार, 30 हजार, छह हजार, 30 हजार, 30 हजार, 30 हजार, 10 हजार, 30 हजार रुपये ऐड करने के लिए बोलता गया. मेरे बेटे ने रुपये ऐड करता गया. इस प्रकार मेरे पुत्र ने 1,49,100 रुपये भेज दिया और मेरे साथ फ्रांड हो गया.

