भागलपुर जिले के सजौर थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए न्यायालय द्वारा जारी कुर्की वारंट के अनुपालन में ओडाचक गांव में फरार आरोपियों के घर कुर्की-जब्ती की। कांड संख्या 26/24 के तहत धारा 366, 504, 506 के तहत आरोपित चंदन यादव, जो कि सजौर थाना क्षेत्र के ओडाचक निवासी विजय यादव का पुत्र है, पिछले कुछ समय से फरार चल रहा था।
इस मामले की जांच कर रहे अवर निरीक्षक बहादुर रॉय और सहनी जी के नेतृत्व में पुलिस बल और चौकीदारों की एक टीम ने चंदन यादव के घर पर छापा मारा और वहां से घर में उपलब्ध सामग्री को जब्त कर थाना ले आए। जब्त की गई वस्तुओं में चौकी, करकट, कुर्सी, कुट्टी मशीन सहित अन्य घरेलू सामान शामिल हैं।
गौरतलब है कि 25 जनवरी 2024 को सजौर थाना क्षेत्र के कोल्हाचक गांव की एक नाबालिग लड़की के अपहरण और उसकी इच्छा के विरुद्ध विवाह के प्रयास से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें चंदन यादव प्रमुख आरोपी के रूप में नामजद था। आरोपी के फरार होने के बाद, न्यायालय ने कुर्की वारंट जारी किया था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता का संदेश गया है, लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर कब तक आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।