भागलपुर के स्काउट गाइड भवन परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) विपिन कुमार सिंह ने की। स्वामी विवेकानंद के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर स्काउट, गाइड, रोवर और रेंजर ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। आगामी 26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले राजकीय परेड और अन्य कार्यक्रमों के लिए परेड का पूर्वाभ्यास भी किया गया।
कार्यक्रम के संचालन में रोवर स्काउट लीडर अभिषेक आनंद, रोवर शिवम कुमार, रेंजर विद्या कुमारी, सोनाली भारती, रोशन खातून और सिमरन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय, सरयू देवी मोहनलाल बालिका उच्च विद्यालय, दुर्गा चरण उच्च विद्यालय, और मारवाड़ी पाठशाला इंटर विद्यालय के स्काउट गाइडों का भी सराहनीय योगदान रहा।
इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) विपिन कुमार सिंह ने दी।