नवगछिया अनुमंडल के नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुवार को तेतरी उत्तर पूरब टोला स्थित कार्यालय में महासचिव परमेश्वर झा की अध्यक्षता में मकर संक्रांति पर मिलन समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर मकर संक्रांति पर्व के महत्व पर चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति धर्म प्रमुख है. हिंदी संस्कृति में मकर संक्रांति को महापर्व के रूप में माना गया है. शास्त्रों में लिखा है कि माघ मास में जो व्यक्ति प्रतिदिन विष्णु भगवान की पूजा तिल से करते हैं और तिल का सेवन करता है उसके कई जन्मों के पाप कट जाते हैं. वक्ताओं ने कहा कि मकर संक्रांति में सूर्य देवता धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं.
मकर राशि में स्वामी शनि देव हैं जो सूर्य देव के पुत्र होने के बावजूद सूर्य से शत्रु भाव से रखते हैं. अतः शनिदेव के घर में सूर्य की उपस्थिति के दौरान शनि उन्हें कष्ट ना दें इसलिए तिल का दान व सेवन मकर संक्रांति में किया जाता है. मिलन समारोह के अवसर पर वृद्ध जनों ने एक दूसरे से गले मिलकर तिलकुट खाकर जीवन में उष्मा और पुष्टता प्रदान करने की प्रार्थना सूर्यदेव से की। मौके पर नरेश प्रसाद सिंह, कार्तिक झा, शंकर शर्मा, ज्ञानदेव झा, सत्येंद्र झा, विभाष चंद्र झा, इंद्रदेव गुप्ता, यदुवीर झा, मीरा झा, कविता झा, शांति देवी, कृष्णा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.