बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड पार्टी जनसरोकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर लगातार वर्चुअल सम्मेलन आयोजित कर रहा है. अब जदयू युवा उद्यमी को बढ़ावा देने और युवाओं को सबल तथा स्वाबलंबी बनाने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए प्रयासों को जन जन तक पहुंचाने हेतु वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी कर रही है.
पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने इस बाबत बताया कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आदेशानुसार 11 जूलाई को दिन के 11 बजे ‘सक्षम युवा अवसर अपार’ विषय पर राज्यस्तरीय वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
इस सम्मेलन में वक्ता के रूप में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और कई विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. जूम एप्प के माध्यम से युवा प्रकोष्ठ के साथी समेत प्रदेश के सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष,सभी जिलाध्यक्ष, सभी लोकसभा प्रभारी, सभी मुख्य जिला प्रवक्ता, सभी विधानसभा प्रभारी और सभी प्रखंड अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे.