रंगरा – सरकार के अक्षर अंचल योजना के तहत रंगरा चौक प्रखंड में रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शिशिक्षु महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रखंड केआरपी मुकेश कुमार और शिक्षा सेवक राजकुमार रजक ने बताया कि कुल लक्षित 420 महिलाओं में कुल 385 महिला शिशिक्षु परीक्षा में शामिल हुई.
प्रखंड रंगरा चौक में कदाचार मुक्त, सफल संचालित बुनियादी परीक्षा हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी, संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक, हेडमास्टर और कार्यरत कुल 21 शिक्षा सेवक एवं तालीमी मारकज के कार्यकर्ताओं की भागीदारी देखी गयी.