नारायणपुर – प्रखंड के मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक में रविवार को साक्षरता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के आदेशालोक में विधालय परिसर में एक दिवसीय शिक्षासेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत वालंटियर टीचर के चयन पर चर्चा किया गया।वीटी के रूप में वर्ग छह से ऊपर पढ़ रहे इच्छुक छात्र /छात्राओं व सामान्य व्यक्तियों का चयन होना बताया गया।
जिसमें सभी वीटी का रजिस्ट्रेशन एवं प्रत्येक वीटी पर 15 असाक्षर महिलाओं एवं पुरुषों की एंट्री किया जाना सुनिश्चित है। बैठक मेंशिक्षा सेवक अली राजा व अकरम अली ने मोबाइल एप्प पर एंट्री संबंधित जानकारियों को साझा किया।मौके पर प्रधानाचार्य सुर्यप्रकाश यादव, सदानंद रजक,सज्जाद अली,मज़हर अली, शाहिद इमाम,शमशाद अली,राजेश ऋषिदेव, इंसान अली,रितू भारती,इमरान, रहमान अली,शमशाद हुसैन,राजीव रजक ऐजाजुल,इज़हार,रुखसार बेगम,नवील्ला,विक्टर वासित ,शमसेर समेत अन्य मौजूद थे।