- ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग से की कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग
नवगछिया के कोसी तटीय सकुचा गांव में कोसी नदी का भीषण कटाव शुरू हो गया है. वर्तमान में कोसी नदी में 500 मीटर तक तीव्र कटाव प्रभावित है. इतनी दूसरी में कोसी नदी ने पिछले 48 घंटे में कहीं पर एक तो कहीं पर दो फीट तक तटों का कटान किया है.
ग्रामीणों ने बताया कि अभी कोसी नदी अभी बड़ी तेजी से उपजाऊ जमीन का कटाव कर रही है, अगर यही स्थिति रही तो जल्द ही तट के पास ही एक विद्यालय कटाव की चपेट में आ जायेगा और बिंदटोली और रामनगर गांव की आबादी पर कटाव का खतरा मंडराने लगेगा.
ग्रामीण व माले नेता गौरीशंकर राय ने कहा कि जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को मामले की सूचना दी गयी थी. सूचना पर विभागीय स्तर से कुछ बोरियों को स्थल के पास रखा गया है लेकिन बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है.
गौरीशंकर ने कहा कि अगर बचाव कार्य जल्द से जल्द शुरू नहीं किया गया तो वे लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे. इधर विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मामले वरीय पदाधिकारियों का निर्देश आने के बाद तुरंत कटाव निरोधी कार्य शुरू किया जाएगा.