


नवगछिया के रंगरा थाना के मुरली स्थित ससुराल में साला ने लाठी से मार कर बहनोई को घायल कर दिया. घायल पीरपैती थाना आमापुर के धनंजय मंडल का पुत्र राहुल कुमार है. घायल राहुल कुमार ने बताया कि मुरली के विजय मंडल की पुत्री छोटी कुमारी से शादी हुई है. मैं मुंबई में मजदूरी करता हूं. पिछले दिनों घर आया था. पत्नी मायका में थी. घर से ससुराल आ पत्नी को ससुराल जाने लिए बोला, तो वह राजी नहीं हुई. इसी बात को लेकर साला ने लाठी से मार कर घायल कर दिया. घायल का इलाज अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवाया गया. राहुल कुमार ने साला के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए रंगरा थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

