


पत्नी दो बच्चे की मां प्रेमी संग हो गई फरार
पत्नी की बेवफाई के बियोग में जहरीला पदार्थ खाकर पति ने ससुराल में ही दे दी जान
नवगछिया। पुलिस जिले में पत्नी की बेवफाई के वियोग में पति ने ससुराल में ही विषपान कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। मामला नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार का है। मिली जानकारी के अनुसार बांका जिला के बिजय नगर निवासी चाँदसी पोद्दार के पुत्र मुकेश पोद्दार पत्नी रेखा देवी व दो बच्चों के साथ 17 अप्रैल 2025 को राँची से साली की शादी में नारायणपुर के मधुरापुर बाजार पहुंचा। वहीं 18 अप्रैल को साली की शादी के बाद ही मायके से ही पत्नी दो बच्चे की माॅ बच्चे और पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। काफी खोजबीन के उपरांत शनिवार को पत्नी के वियोग मे मुकेश पोद्दार ने विषपान कर ससुराल में ही अपनी जान गंवा दिया।

सुचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर मृतक के परीजन को घटना सूचना दी। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। जानकारी मिलते ही मृतक के भाई निलेश कुमार राँची से देर रात नारायणपुर पहुंचे और गंगा घाट बलाहा में भाई का दाह संस्कार किया। घटना को लेकर मृतक के भाई निलेश कुमार ने प्रेमी संग फरार भाभी मधुरापुर निवासी विनय पोद्दार की पुत्री रेखा देवी व उनके पड़ोसी प्रेमी रामनाथ चौरसिया के पुत्र मनोज चौरसिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवेदन में कहा है कि रेखा देवी, पति से विवाद कर आत्महत्या के लिए उकसाया और प्रेमी संग फरार हो गई।

जिसको लेकर काफी खोजबीन के उपरांत नहीं लौटने पर बड़े भाई मुकेश पोद्दार ने अपने ससुराल मधुरापुर में ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है। जो की अपने माता-पिता को ढूंढ रहे हैं। रविवार को थाना परिसर से ही मृतक के भाई ने अपने भतीजा-भतीजी को अपने साथ ले गए और पुलिस प्रशासन से दोनों बच्चे की मासूमियत दिखाते हुए उचित न्याय के साथ ही दोषी रेखा देवी व प्रेमी मनोज चौरसिया के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है। घटना को लेकर मधुरापुर में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। लोगों में महिला के इस कुकृत्य का रोष व्याप्त है। इस बारे में भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के आवेंदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
