


नवगछिया : सलमा हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित परिवार ने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को आवेदन दिया. मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना के हथिऔंधा निवासी मंजूर आलम ने नवगछिया एसपी को आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया कि बिहारीगंज थाना के धोबियारी निवासी मोहन रजक, गोढ़ियारी निवासी विक्रांत कुमार मेरे पुत्र को 20 नवंबर को बुलाकर घर से ले गये. समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया से पता चला कि मेरा पुत्र सलमा की नवगछिया थाना के चकमैदा के पास हत्या कर दिया है. पुलिस ने निर्धारित समय पूरा होने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. हमें पूर्ण विश्वास है कि आरोपितों ने ही चकमैदा के पास मेरे पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी है. हत्या करने वाले आरोपित खुलेआम घूम रहा है.

