


नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के तीन किसान मंगलवार को पटना बापू सभागार में आयोजित चतुर्थ कृषि रोड मैप के सूत्रण हेतू किसान समागम कर्मशाला में हिस्सा लेंगें. किसान संजीव कुमार मंडल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगें. कृषि विभाग यहां से हम तीन किसान अशोक कुमार यादव व संजीत कुमार को सूचीबद्ध किया गया है.
