बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव विनोद केजरीवाल ने बाजार के बुद्धिजीवियों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन एसपी को देकर बाजार के डॉक्टर बी पी सिंह पर समाज विशेष के खिलाफ खुलेआम जातिसूचक एवं अमर्यादित ढंग से गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया है कि एक महीने से डॉ बी पी सिंह बाजार में घूमघूम कर मारवाड़ी भगाओ नवगछिया बचाओ एवं कुछ अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. 12 अगस्त के.
रात्रि 8: 30 बजे मोबाइल नंबर 93049710247 से मुरारी चिरानिया को फोन करके गाली-गलौज किया. मारवाड़ी समाज के खिलाफ बहुत गंदी-गंदी बातें कहीं. बाजार के व्यवसायी पवन सर्राफ,अजय रुंगटा,मुरारी चिरानिया, मोहन चिरानिया ,नरेश केडिया,अभय मुनका,दिलीप मुनका,राज कुमार गाड़ोदिया द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन में बताया गया है कि दो महीने पहले डॉ सिंह द्वारा मारवाड़ी समाज के प्रमुख लोगों से अपने गांव में.
मंदिर बनाने के लिए एक लाख से पांच लाख चंदे की राशि की मांग की जा रही थी. चंदा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. एसपी ने नवगछिया थाना को जांच का आदेश दिया है.
वही डॉ बी पी सिंह ने कहा कि मुरारी चिरनिया फेसबुक पर उलजुलूल लिख रहा था इसीलिए मैंने उसको गाली गलौज किया. उन्हौने कहा कि चंदा तो हम अपने सभी जगह देते है . सभी आरोप निराधार है.