रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर।
सामाजिक सांस्कृतिक संस्था “समवेत”भागलपुर द्वारा दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र जैन मंदिर परिसर में वैकल्पिक फिल्म शो “अफवाहों की हत्या” का लोकार्पण जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मायागंज के अधीक्षक डॉ असीम कुमार दास, जैन मंदिर सिद्ध क्षेत्र मंत्री श्री सुनील जैन, गांधीवादी विचारक डॉ मनोज मीता, सितार प्रशिक्षक श्री प्रवीर, समाजकर्मी छाया पांडे एवं समवेत के श्री विक्रम ने संयुक्त रूप से किया। फिल्म का निर्देशन बिक्रम कांत मिश्रा ने किया है तथा संवाद लिखा है राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के आलोक रंजन ने । उक्त फिल्म में अनूठे मुखौटो का प्रयोग और किरदारों का शानदार समन्वय दर्शाया गया है। टीकाकरण को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों पर बात करती यह फिल्म अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है। फिल्म में सुनील कुमार मंडल, अविनाश तिवारी, स्वीटी प्रिया, मनीषा कुमारी, संतोष कुमार, सन्नी कुमार एवं ज्योति कुमारी ने बेहतरीन अभिनय किया है।
फिल्म प्रदर्शन के पश्चात डॉ असीम दास ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह बेहद सुखद आश्चर्य है कि भागलपुर जैसे शहर में के बावजूद इतने कम संसाधनों के बावजूद ऐसी बेहतरीन फिल्म का निर्माण हुआ है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि सामाजिक जागरूकता के लिए कला माध्यम सबसे प्रभावशाली माध्यम है। सभा को समाज कर्मी टिंकू यादव,विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक अनुश्री,शशी जैन आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर जागेश शास्त्री, दीपराज भारती, मानकी शर्मा, अभिषेक कुमार, अमित देव अकेला, पीयूष कुमार, साजन कुमार एवं लकी राज उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बर्षा ने किया। कार्यक्रम में पीस एंड इक्वलिटी सेल, अहमदाबाद ,AID इंडिया एवं समग्र सेवा का सहयोग रहा।