नवगछिया : सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित एसएसपीएमआईएस (Social Security Pension Management Information System) पोर्टल पिछले तीन महीनों से काम नहीं कर रहा है, जिससे आवेदकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पोर्टल के बाधित होने के कारण आरटीपीएस के माध्यम से किए गए आवेदन निष्पादित नहीं हो पा रहे हैं, जिससे योजनाओं का लाभ लेने वाले नागरिक वंचित हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, इस समस्या के समाधान के लिए उप विकास आयुक्त को पत्र द्वारा अनुरोध किया गया है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के डीईओ रोहित राज ने बताया कि तकनीकी कारणों से जीवन प्रमाणीकरण (केवायसी) की प्रक्रिया भी पिछले छह महीनों से पोर्टल पर नहीं हो पा रही है। वर्तमान में केवल वही नए आवेदक जिनके नाम पोर्टल से शत-प्रतिशत मिलान होते हैं, उनका ही केवायसी किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे कबीर अंत्योष्टि योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना और पेंशन से संबंधित आवेदन जिला कार्यालय में अग्रसारित नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि ई-सुविधा पोर्टल के लॉगिन आईडी और पासवर्ड का अद्यतन नहीं हो पाया है। इससे बड़ी संख्या में लाभार्थी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं और जिला भर में यह समस्या फैली हुई है।