


नवगछिया | ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी, बिहार पटना के निर्देश के आलोक में गठित सामाजिक अंकेक्षण टीम के द्वारा पंचायतों में मनरेगा , प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) , लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का अंकेक्षण वित्तीय वर्ष 2021-22 में संपादित कार्यों का किया गया। जिसमे अंकेक्षण के अंतिम दिन दिनांक मंगलवार को ग्राम पंचायत नगरह के पंचायत सरकार भवन में ग्राम सभा आयोजित किया गया। जिला से नामित ज्यरी सदस्य के रूप से पंकज कुमार प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नवगछिया ने भाग लिया। इनके अतिरिक्त बैठक में स्थानीय मुखिया भरत लाल पासवान, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
