बिहपुर : मंगलवार को नारायणपुर में भारत सरकार के एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर आयोजित हुआ।वहीं कुणाल किशोर आनंद ने बताया गया कि बुधवार को गोपालपुर व नवगछिया प्रखंड के लिए नवगछिया प्रखंड कार्सालय परिसर स्थित सम्राट अशोक भवन में शिविर लगेगा।इधर नाराणपुर में शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव,जिप सदस्या उषा देवी,सोनवर्षा के अजय उर्फ लाली कुंवर,मुखिया संजीव यादव,राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान,प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा,जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती,प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव,अशोक यादव,विरेंद्र चोपड़ा,त्रिवेणी मालाकार,
गणेश जुल्मखिलाफी व कलीम खां आदि संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।वहीं इन गणमान्य की मौजूदगी में प्रखंड के 251 दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरण वितरित किया गया।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लाली कुंवर,प्रमुख व जिप सदस्या समेत अन्य गणमान्य ने कहा कि सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे आई खुशी व राहत दिल को काफी सुकून प्रदान करता है।शिविर में दिव्यांगजन लाभार्थियों को सहायक उपकरण जैसे ट्रायसाईकिल,श्रवण बाधित यंत्र,लाठी समेत अन्य सहायक उपकरण का वितरण किया गया।