बिहपुर: प्रखंड के पंचायतों में भागलपुर समाहरणालय जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निर्देश के आलाके में सामाजिक अंकेक्षण हेतू सार्वजनिक बैठक हुई।बीते सोमवार को यह बैठक बभनगामा,बिहपुर पूरब, बिहपुर-जमालपुर,बिहपुर मध्य,बिहपुर दक्षिण व धरमपुररत्ती पंचायत में हुई।मिली जानकारी के अनुसार बिहपुर दक्षिण-सोनवर्षा पंचायत में यह बैठक मुखिया नीनारानी उपस्थिति व पंचायत सचिव राहुल राज के संचालन में हुई। बैठक में लगभग सभी वार्ड सदस्य समेत बड़ी संख्या में सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभुक व ग्रामीण शामिल हुए।बताया गया कि पंचायत में केंद्र सरकार के इंदिरा गांधी विधवा,दिव्यांग व वृद्धावस्था पेंशन के 560 लाभुक हैं।जिनमें 45 मृत हैं।वहीं इस बैठक में 25 सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभुकों ने कहा कि उनके अकाउंट में पेंशन की राशि नहीं आती है।
लाभुक के इस शिकायत का आन द स्पाट निदान किया गया।इस बैठक में जीविका से एमएसआरपी सरिता कुमारी,एसएआरपी सुप्रिया कुमारी,गुंजा कुमारी व प्रतिमा कुमारी आदि समेत वार्ड सदस्य शिवशंकर चौधरी,कल्याणी देवी,गुड़िया देवी,गुंजन देवी,सुगीता देवी,हीरा देवी,सुबाष पंडित,विकास कुमार व सुमित राज आदि मौजूद थे।इसके बाद जीपीडीपी/ सबकी योजना सबका विकास हेतू भी बैठक हुई।जिसमें सभी वार्ड सदस्यों को अपने अपने वार्ड सं संबधी योजना की सूची देने को कहा गया।सोनवर्षा की बैठक में कार्यपालक सहायक राजीव कुमार व तकनीकि सहायक सतवीर कुमार आदि मौजूद थे।