बिहपुर:सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड के खादी भंडार परिसर में की गई ।बैठक की शुरुआत पेरियार ईवी रामासामी के परिनिर्वाण दिवस 24 दिसम्बर के पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर की गई । बैठक में प्रखंड स्तरीय संविधान बचाओ-देश बचाओ रैली का फैसला लिया गया। 18 जनवरी को बिहपुर,22 जनवरी को खरीक और 25 जनवरी 2024 को नारायणपुर में रैली की जाएगी ।रैली की तैयारी के लिए प्रखंड स्तरीय बैठक 5 जनवरी को खरीक प्रखंड,7 जनवरी को नारायणपुर प्रखंड और 10 जनवरी को बिहपुर प्रखंड के कार्यकर्ताओं की में की जाएगी।बैठक में फैसला लिया गया कि 25 दिसम्बर-मनुस्मृति दहन दिवस पर गांव-गांव में मनुस्मृति को जलाने के साथ संविधान बचाने का संकल्प लिया जाएगा।बैठक में अध्यक्षीय संबोधन में डॉ.विलक्षण रविदास ने कहा कि मोदी सरकार संविधान को क्षतिग्रस्त कर रही है और तानाशाही के रास्ते देश चला रही है ।भाजपा का सत्ता में बने रहना संविधान-लोकतंत्र व देश के हक में नहीं है ।
भाजपा-आरएसएस को समाज और राज से बाहर करना होगा। गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर विपक्षी सांसदों को निलंबित कर संसद चलाना तानाशाही का चरम है । मोदी सरकार सड़क से संसद तक लोकतंत्र की हत्या कर रही है ।रिंकु यादव ने कहा कि महंगाई,बेरोजगारी और भूख व गरीबी बढ़ रही है और मोदी सरकार विकास का दावा कर रही है।विकास अंबानी-अडानी और लुटेरी ताकतों का हो रहा है। बैठक में पृथ्वी शर्मा,गौरव पासवान, संतोष यादव, रघुनन्दन ठाकुर, रोहित दास, अशोक अंबेडकर, जय किशोर शर्मा, सुधीर चंद्र शास्त्री, एडवोकेट लक्ष्मण मंडल, नसीब रविदास, डा. बीपी यादव,रवीन्द्र कुमार सिंह, मो. सोहराब आलम, निर्भय कुमार, पाण्डव शर्मा सहित कई एक मौजूद थे ।