


सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के द्वारा सामाजिक न्याय पर बढ़ते हमले के खिलाफ जातिवार जनगणना के लिए एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय वृंदावन विवाह भवन लहरी टोला भागलपुर में किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अली अनवर अंसारी पूर्व राज्यसभा सदस्य व अध्यक्ष ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज थे ,विशेष अतिथि के रुप में डॉक्टर पी एन पी पाल प्रसिद्ध चिकित्सक व महासचिव आईपीएस और रामजी यादव कथाकार व संपादक “गांव के लोग “पत्रिका भी मौजूद थे, साथ ही साथ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विलक्षण रविदास जो विभागाध्यक्ष अंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विभाग टीएमबीयू थे, इनके अलावा डॉ योगेंद्र महतो, रमेश कुशवाहा, मनीष शर्मा, राकेश यादव, मनीष रंजन, डॉक्टर आयुष राइन , नवीन प्रजापति भी शामिल थे ।
