5
(1)

बिहपुर : शुक्रवार को बिहपुर में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) और बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया.मौके पर गौतम कुमार प्रीतम और रामानंद पासवान ने कहा कि सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) अन्य बहुजन संगठनों के साथ मिलकर मोदी सरकार के संविधान व लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ बहुजन समाज और छात्र-युवाओं के मुद्दे पर लगातार संघर्ष व अभियान में रहा है.पिछले कई महीने से हम भाजपा व उसके सहयोगियों को हराने और संविधान-लोकतंत्र व देश बचाने का अभियान व कार्यक्रम चलाते रहे हैं.हमने तय किया है.

कि भागलपुर लोकसभा चुनाव में गैर पार्टी शक्तियों-संगठनों व बुद्धिजीवियों को एकजुट कर एनडीए को हराने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे,बहुजनों व मेहनतकश अवाम को एकजुट करेंगे.दोनों नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के दस वर्षों में समाज के विभिन्न हिस्सों-तबकों के संघर्ष के मुद्दों-जातिवार जनगणना कराने,संविधान विरोधी ईडब्लूएस आरक्षण को खत्म करने,एससी-एसटी व ओबीसी को आबादी के अनुपात में हर क्षेत्र,यथा हाई कोर्ट-सुप्रीम कोर्ट,निजी क्षेत्र में आबादी के.

अनुपात में हिस्सेदारी देने,शिक्षा-चिकित्सा पर सरकारी खर्च बढ़ाने,निजीकरण बंद करने,नई शिक्षा नीति-2020 की वापसी के साथ केजी से पीजी तक निःशुल्क व एकसमान शिक्षा लागू करने,महंगाई पर रोक लगाने के साथ जनवितरण प्रणाली के दायरे में सबको लाने और जरूरी खाद्य सामग्री की उपलब्धता की गारंटी करने,रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने,तमाम रिक्त सरकारी पदों पर बहाली,रोजगार नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देने,कृषि में सरकारी निवेश बढ़ाने और एमएसपी की कानूनी गारंटी करने आदि को चुनाव में मजबूती से उठाएंगे.संवाददाता सम्मेलन मेंअशोक कुमार,अनिरुद्ध बौद्ध,धर्मेन्द्र मंडल,नित्यानंद राय,बसंत कुमार साह,रवि कुमार,सुधीरचन्द्र शास्त्री,मनोज कुमार मंडल,फंटुस कुमार, बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के रवि कुमार,मुरारी कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: