भागलपुर: सामाजिक न्याय और सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में होगा। यह कार्यशाला 10 सितंबर से 12 सितंबर तक चलेगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भागलपुर के उप विकास आयुक्त के कार्यालय से जागरूकता रथ को भागलपुर के प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह ने बताया कि पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में देशभर के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस कार्यशाला में भागलपुर से भी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, दो प्रखंड राज्य पदाधिकारी, और 10 स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि देशभर के अनुभवी लोग कार्यशाला में अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे, जिससे पंचायतों में सामाजिक न्याय और सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी।
यह कार्यशाला न केवल प्रतिनिधियों के लिए एक मंच होगी, बल्कि सामाजिक न्याय और पंचायत स्तर पर सुरक्षा को लेकर नीतिगत सुझावों के आदान-प्रदान का अवसर भी प्रदान करेगी।