


नवगछिया प्रखंड में संचालित बुनियाद केंद्र नवगछिया में सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं केन्द्र प्रबंधक नवगछिया जितेंद्र केसरी के नेतृत्व में बैटरी चलित ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया l जिसमें 40 लाभार्थियों को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया , किंतु मौके पर 38 लाभार्थी बुनियाद केन्द्र नवगछिया में उपस्थित रहें जिनमें 4 महिलाएं एवं 34 पुरुषों को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया l इस दौरान उपस्थित सभी दिव्यांग जनों के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई एवं लाभार्थियों अपने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि अब वह स्वरोजगार से खुद को जोड़ पाएंगे एवं अन्य कार्यों में स्वत भाग ले पाएंगे। इस अवसर पर बुनियाद केंद्र नवगछिया के केंद्र प्रबंधक जितेंद्र कुमार केसरी, प्रशासनिक सह लेखा सहायक रजनी प्रभा , टेक्नीशियन आप्थाल्मालॉजी कैलाशपति सिन्हा , टेक स्पीच एंड हियरिंग स्वीटी मुखर्जी, प्रभारी के मैनेजर रोशन कुमार आजाद टेक्नीशियन P&O राजेश कुमार एवं सभी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे

