नवगछिया – रविवार को डॉ एपी झा क्लीनिक से 100 मीटर पूरब एनएच 31 पर शाम के 4:00 बजे एक लगभग 60 वर्षीय, अधेड़ रोड पर अचेतावस्था में लावारिस पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े अधेड़ की मदद की।
श्री यादव ने कहा कि अधेड़ पूरी तरह से अचेत था. उन्होंने तुरंत पानी खरीदकर उसके चेहरे पर छिड़काव किया तो कुछ देर बाद अधेड़ ने अंख खोली. फिर उसे रोड पर से उठा कर बगल की चाय की दुकान पर ले गए. कुछ देर बाद वह पूरी तरह से होश में था. उसे चाय नाश्ता कराया गया. फिर उनसे पूछा कि ऐसा क्यों हुआ ? तो उन्होंने बताया कि चक्कर आ गया, हम गिर गए थे, बेहोश हो गए थे. कोई सुध -बुध नहीं था।
अधेड़ ने अपना नाम तीरो पासवान उर्फ धीरू पासवान, ग्राम- नया टोला, नवगछिया बताया. श्री यादव ने अपने मोटरसाइकिल से घर पहुंचाया. अधेड़ के घर वालों ने श्री यादव को धन्यवाद दिया और बताया कि लॉक डाउन में रोजगार नहीं मिलने के कारण इन दिनों उनलोगों को दो जून की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है. श्री यादव ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि उनलोगों को सरकारी सहायता दिलवाने की पहल की जाएगी।