5
(2)

नवगछिया | प्रख्यात समाजवादी नेता जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में राजद वरिष्ठ नेता शरद यादव का गुरुवार को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल मेंं अकस्मात 75 वर्ष की आयु में ह्दयघात से निधन हुआ उनके निधन‌ की सुचना बेटी टि्वटर के माध्यम से जैसे जानकारी साझा किया मानो बिहार ही नहीं बल्कि देश की राजनीति क्षेत्रों में समाजवादी युग का अंत हो गया उनके निधन‌ की सुचना पाकर हर कोई स्तबध एंव‌ मर्महात है वहीं युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शलैश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि मंडल मसिहा समाजवादी नेता अभिभावक शरद यादव की निधन से राजनीतिज्ञ जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है वे.

हमेशा अविस्मरणीय रहेंगे वहीं गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शलैश कुमार एंव युवा राजद के पुर्व जिलाअध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव ने कहा कि मंडल मसिहा के रूप में हमेशा जनमानस के बीच उनकी यादें जीवित रहेंगी इस अवसर पर पुर्व सांसद शलैश कुमार उर्फ बुलो मंडल, गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शलैश कुमार, जिलाअध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, स़जय मंडल ,राजद प्रवक्ता विश्वास झा, शुभम यादव, अशोक कुमार, राजद नेता नंदु यादव, रंधिर। अधिवक्ता हिमांशु यादव, धर्मेंद्र यादव, तनवीर अहमद,मो० मोहिद्दीन, हिमांशु झा, प्रमोद चौबे,सुबोध यादव, गौरव कुमार, सौगंध कुमार, सुमित कुमार, विकास यादव, सहित नेताओं सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने शोक संवेदना प्रकट किया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: