


नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा चौक प्रखंड के सधुआ निवासी जमीला खातुन के घर में आग लगने से 50 हजार रूपये का समान जलकर राख हो गया।

बताया जा रहा हैं कि रविवार चार बजे सुबह घर में आग लगी। अपने व बच्चों को लेकर घर से किसी तरह वो निकल पाई। आग लगने से बकरी जलकर मर गई।

पांच हजार रूपया नकद, कपड़ा, अनाज, चौकी, टेबल, कुर्सी सहित पचास हजार रूपये का समान जल गया।

इस संबंध में परिजनों ने रंगरा चौक अंचल के सीओ को सूचना दिया हैं।
