


समान के साथ चोरी के आरोपित को नवगछिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित खरीक थाना के तुलसीपुर निवासी अबोध साह, खेरिहा थाना गेराबाड़ी कटिहार सुशील रविदास, मधेपुर जिला के बिहारीगंज थाना के जपतैली निवासी मु. जुबैर हैं। उसके पास चोरी का चांदी का एक कटोरा, एक चांदी का चम्मच, 10 हजार रूपया नकद, लेडिज पर्स बरामद हुआ। पुलिस ने तीनो आरोपित को जेल भेज दिया
