नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया गांव में शनिवार को चमकलाल मंडल के पुत्र मनोज मंडल के यहां देर रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें नगद 12 हजार रुपए व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को चुरा ले गया था. गरैया निवासी मनोज मंडल ने जगतपुर निवासी सखीलाल यादव के पुत्र रुपेश यादव नामजद आरोपी बनाया था.
जिसको लेकर परवत्ता थाना पुलिस ने लगातार छापेमारी करते हुए सोमवार की देर रात को नामजद आरोपी रुपेश यादव को थाना क्षेत्र के ही बोरणा बहियार से गिरफ्तार किया है. जिसके बताए निशानदेही पर उसके दो साथी गरैया निवासी ज्योतिष दास के पुत्र संतोष कुमार उर्फ मनतोष कुमार और मोहनी यादव के पुत्र अंकुश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद तीनों चोरों की तलाशी लेने के बाद रुपेश यादव के पास से परवत्ता पुलिस ने नगद 12 हजार रुपए और इलेक्ट्रॉनिक समानों को भी बरामद किया गया. परवत्ता थानाध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने बताया कि 19 तारीख को रुपेश यादव के द्वारा गरैया में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जो दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर का वीडियो रिकॉर्ड हो गया था.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि परवत्ता थाना के प्रशिक्षु पुअनि चंदन कुमार और राहुल कुमार और पुअनि नारायण पाण्डेय के साथ पुलिस बलों द्वारा छापेमारी बोरणा बहियार में की गई. जहां पर रुपेश यादव गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उसके निशानदेही पर दोनों लोगों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.