


नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर कई राज्यों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में वृद्धि का निर्णय रेल मंत्रालय ने लिया है. ट्रेन सं 06221 मैसूरु-मुजफ्फरपुर मैसूरु स्पेशल मैसूरु से प्रत्येक सोमवार को 24 जून तक भुवनेश्वर, खड़गपुर, मालदा, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया के रास्ते मुजफ्फरपुर तक जायेगी.ट्रेन सं 06222 मुजफ्फरपुर से प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी जो नवगछिया, कटिहार, मालदा के रास्ते खड़गपुर, भुवनेश्वर होते मैसूरु तक 27 जून तक चलेगी.

