नवगछिया – नवगछिया में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर परिषद के पार्षद चम्पा कुमारी के पहल पर महिला प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण के पूरे होने पर बुधवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर नवगछिया बाल भारती विधालय में सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुकेश राणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन कृष्णा सिंह ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, समाजसेवी रामकुमार साहु, सपना शर्मा, अमित पांडे, प्राचार्य कंचन सिंह, शिक्षक विनोद कुमार, मुकेश गुप्ता की उपस्थिति में प्रशिक्षित साठ महिलाओं छात्राओ को सर्टिफिकेट वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नवगछिया में हुनर की कोई कमी नहीं है. नवगछिया की महिलाएं स्वरोजगार के क्षेत्र में भी ऐसे प्रशिक्षण से एक नया मुकाम पा सकती हैं.
नवगछिया में भविष्य में रेडीमेड के छोटे छोटे फेक्ट्री लगने से प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो पाएंगे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नवगछिया शहरी क्षेत्र के महिलाएं समूह बनाकर कार्य करें तो नगर परिषद में स्व रोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप प्रशिक्षका चंदा रानी शर्मा, अनीष यादव, अनुराग कुमार सहित सभी प्रशिक्षित महिला उपस्थित थी.