गोपालपुर – पिछले दिनों लगातार वर्षा होने से गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सहित दर्जनों गाँवों में जलजमाव होने के कारण ग्रामीणों को घर से निकलने में काफी परेशानी हो रही है. अतएव प्रखंडवासी उद्धारक को खोजने लगे हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय व पशु अस्पताल जाने का रास्ता जल जमाव के कारण अवरुद्ध है. यहाँ के अधिकारी व कर्मचारी जहाँ -तहाँ बैठने को विवश हैं और सूदूर गाँव से आने वाले ग्रामीण ऑफिस बंद होने के कारण वापस जाने को विवश हैं.
लगभग चीन करोड रुपए की राशि से प्रखंड कृषि कार्यालय पिछले वर्ष विभाग को हस्तांतरित किया गया. परन्तु एक संपर्क पथ नहीं बनाया गया. बीएओ रतन कुमार चटर्जी ने बताया कि सडक निर्माण का आश्वासन बीडीओ मैडम द्वारा दिया गया है. पानी के निकलने पर कार्य शुरु होने की संभावना है. सैदपुर पंचायत का वीरनगर गाँव पूरी तरह से जल जमाव के कारण प्रभावित है. सैदपुर मुख्य सडक पर कई स्थानों पर पानी जमा रहने के कारण पैदल चलने वाले ग्रामीणों को काफी कठिनाई होती है.
अभिया बाजार, सुकटिया बाजार, गोसाईंगाँव व हरनाथचक आदि गाँवों में कमोबेश सडकों पर पानी जमा रहने के कारण काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. पथ निर्माण विभाग के एसडीओ ने बताया कि सडक की दोनों ओर नाली निर्माण का प्रस्ताव विभागीय स्तर से होता है. परन्तु ग्रामीणों की माँग पर अपने स्तर से नाला निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजी जायेगी.