नवगछिया थाना क्षेत्र के उजनी के सलाउद्दीन ने नवगछिया साइबर थाने में आवेदन देकर साइबर ठगी कर 55,850 रुपये खाते से निकालने का मामला दर्ज करवाया था. नवगछिया साइबर थाना पुलिस ने उजानी से मो नूरकलाम को गिरफ्तार किया है. नूरकलाम ने बताया कि वह आवेदक सलाउद्दीन का चचेरा भाई है. उसने सलाउद्दीन के मोबाइल में यूपीआईडी बनाया था. वह उसका सिम चोरी कर पैसा ट्रांसफर किया. आवेदक सलाउद्दीन के दो अलग-अलग खाता से 55,850 रुपए फ्रॉड किया. साइबर थाना के एडिशनल एसएचओ अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में एक ही गिरफ्तारी की गयी है.
साइबर ठगी कर खाते से उड़ाये 55,850 रुपये, पीड़ित से साइबर थाने में दिया आवेदन |GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर March 5, 2024Tags: Saibar thagi