


नारायणपुर- प्रखंड के राम जानकी मंदिर मधुरापुर में मंगलवार को दशरथ व्यायामशाला के तत्वावधान में रामनवमी के अवसर पर राम दरबार,शिव दरबार झॉकी प्रदर्शन के साथ भव्य पैदल शोभायात्रा की सफलता के साथ आयोजित मसल प्रदर्शन,बाना,तलवार,लाठी समेत अन्य करतब के माध्यम से युवाओं द्वारा अपनी आत्मरक्षा का सराहनीय प्रयास जुलूस के साथ कार्यक्रम सफल होने पर स्थानीय प्रशासन की सराहनीय योगदान पर व्यामशाला परिवार की और से सम्मान समारोह आयोजित कर नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार,

सीओ अजय कुमार सरकार थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह को फुलमाला,पुष्पगुच्छ अंग वस्त्र एवं डायरी कलम से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्रमुख अशोक कुमार यादव व संचालन शिक्षक रवि कांत शास्त्री ने किया.मौके पर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने 240 पॉण्ड उठाकर रिकॉर्ड उठाने वाले रितेश कुमार की सराहना की और बताया की अपनी अत्म रक्षा का सार्थक प्रयास के साथ क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाएं और राष्ट्र की सेवा के लिए निरंतर प्रयास करें.

मौके पर
व्यायामशाला के गुरूदेव विश्वनाथ पोद्दार जी,अध्यक्ष विजय पौद्दार,उपाध्यक्ष वेद प्रकाश मिश्रा, सचिव मदन गुप्ता,महामंत्री संजू लोहिया,कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, संयोजक विपिन पंडीत,मीडिया प्रभारी नीरज सिंह,व्यवस्थापक लक्ष्मण पोद्दार,सुमन भगत,सिंटू चौरसिया,छोटु समेत व्यायाम शाला कमिटी के सदस्य के साथ साथ ग्रामीण मौजूद थे.
