नवगछिया – जमालदीपुर और कररहू गांव के बीच गंगाधर बाबा स्थान का जीर्णोद्धार ग्रामीणों द्वारा किया गया. इस अवसर पर 24 घंटे का भक्ति भगत सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से लोक गायकों की मंडली ने खास शैली के भजनों की अनवरत प्रस्तुति की. इस अवसर पर आयोजित धार्मिक आयोजनों का उद्घाटन बिहपुर विधानसभा के पूर्व विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने किया. शैलेंद्र ने कहा कि गंगाधर बाबा एक संत पुरुष है और वह मरणोपरांत भी आसपास के गांव और ग्रामीणों की रक्षा करते हैं. वर्षों से मेरी भी आस्था गंगाधर बाबा में रही है. इस कार्यक्रम में जयप्रकाश नारायण उर्फ नेताजी, चंद्रशेखर सिंह, मोहन मंडल, नरेश यादव, शम्भु यादव आदि अन्य ने भी भाग लिया.
बहुत जाग्रत है गंगाधर बाबा स्थान
जमालदीपुर और कररहू गांव के बीच गंगाधर बाबा का स्थान वर्षों से लोगों के आस्था और विश्वास कि केंद्र में है. कहते हैं जब भी कोई थका हारा और दुनिया से मायूस होकर यहां पहुंचा तो उसकी हर मनोकामना जरूर पूर्ण हुई. करीब 2 वर्ष पहले आंधी पानी में गंगाधर बाबा स्थान के पास करीब 200 वर्ष के पीपल का पेड़ गिर गया था. इसी कारण ग्रामीणों ने उक्त स्थान को फिर से जीर्णोद्धार किया और पेड़ भी लगाया.