नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी में संपत्ति विवाद के कारण मारपीट में तीन महिलायें व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का इलाज गोपालपुर सीएचसी में किया जा रहा है. इलाज के दौरान बाबू टोला कमलाकुंड निवासी घायल पंकज भगत ने बताया कि मेरे सास-ससुर को पुत्र नहीं है. ससुर ने अपनी बसोबास की जमीन बेटियों के नाम कर दी है. जिस कारण मेरे ससुर के भाई बराबर विवाद करते रहते हैं. ससुराल में शुक्रवार को सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया था. पत्नी के साथ मैं भी वहां गया था तथा मानसी से मेरी पत्नी की बहन सुलोचना देवी भी आयी थी. प्रसाद ग्रहण कर जब हमलोग ऑटो से आने लगे तो कारे भगत, हीरा लाल भगत सहित 12-13 लोगों ने लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया. जिससे मेरी पत्नी राधा देवी व पत्नी की मां व बहन गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधांशु कुमार द्वारा किया जा रहा है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
संपत्ति विवाद में हुई जमकर मारपीट, तीन महिलायें व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर August 19, 2023Tags: sampatti Vivad mein