भागलपुर,संपूर्ण क्रांति दिवस पर भारत सरकार से जातीय जनगणना की मांग एवं नई शिक्षा नीति एवं बेकाबू महंगाई के विरोध में युवा राजद भागलपुर शाखा द्वारा आज जिला मुख्यालय भागलपुर में एक दिवसीय महा धरना का आयोजन किया गया इसमें जातीय जनगणना एवं नई शिक्षा नीति को लेकर कई बिंदुओं पर कई मांगे सरकार से करते दिखे वहीं बेकाबू महंगाई को लेकर.
भी लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला प्रदर्शनकारियों ने कहा नई शिक्षा नीति में शिक्षक के हित की बात की जाए एवं उसे समान वेतन समान कार्य वाली पद्धति पर रखा जाए साथ ही पुराना पेंशन योजना चालू किया जाए साथ ही साथ राजस्व कर्मी का शिक्षकों को दर्जा दिया जाए वही पूरे भारतवर्ष में बेरोजगारी चरम सीमा पर.
है रसोई गैस से लेकर पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं उस पर विराम लगाया जाए साथी जातीय जनगणना जल्द कराने की मांग को लेकर भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया उन्होंने कहा अगर यह सारी बातें नहीं मानी जाती है तो केंद्र सरकार के खिलाफ और जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा, प्रदर्शन के दौरान भागलपुर शाखा के युवा राजद के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।