नवगछिया : जदयू संगठन जिला नवगछिया के नगर परिषद नवादा निवासी पुराने एवं समता पार्टी के अति पिछड़ा समाज के कार्यकर्ता एवं नेता रहे वकील मंडल के आकस्मिक निधन की सूचना पाकर उनके आवास पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दिया . मौके पर कई जड्यू नेता मौजूद थे ।
समता पार्टी के अति पिछड़ा समाज के कार्यकर्ता एवं नेता रहे वकील मंडल का निधन ||GS NEWS
Uncategorized July 2, 2024Tags: Samta party