


नवगछिया के गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में पहली मार्च से ही आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा भर्त्ती मरीजों का खाना पीना बंद कर दिया गया है.मरीजों का भोजन बंद होने की सूचना पर रोगी कल्याण समिति के द्वारा भर्त्ती मरीजों को भोजन दिया जा रहा है.इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने बताया कि इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.बताते चलें कि सीएचसी गोपालपुर में प्रतिदिन आधे दर्जन से अधिक महिलायें प्रसव हेतु भर्त्ती होती हैं.
बाबू टोला कमलाकुंड के सीएचओ सुमित कुमार पिछले तीन महीने से बिना किसी सूचना के गायब हैं.इसकी सूचना निबंधित डाक से उसके आवासीय पते पर भेजने के बावजूद परिजनों द्वारा अबतक खोजबीन नहीं किया गया है.

