

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान गरीब जरूरतमंद लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा भागलपुर के घंटाघर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में चलाए जा रहे समुदायिक रसोई का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कांग्रेस विधायक ने भोजन कर रहे लोगों से बात की और जरूरतमंद लोगों के लिए जिला प्रशासन के द्वारा किए गए भोजन व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए, रसोई प्रभारी से सभी लोगों को सुपाच्य और भरपेट भोजन कराए जाने का निर्देश भी दिया, इस दौरान कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंत्रियों सांसदों और विधायकों को दौरा नहीं किए जाने का फरमान जारी करने को लेकर कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यदि जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र का दौरा नहीं करेंगे तो सभी व्यवस्था चरमरा जाएगी, और लोगों की परेशानियां बढ जाएगी, इसलिए मुख्यमंत्री तुरंत ही अपने फरमान को वापस लें.